हैरान रह गए थे बराक ओबामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये बात सुनकर बराक ओबामा ने आश्चर्य व्यक्त किया। विनय क्वात्रा भी इसी लिमोजिन में मौजूद थे। क्वात्रा ने बताया कि ये बातचीत दोनों नेताओं के बीच गहरे संबंध का कारण बनी, क्योंकि दोनों ही साधारण पृष्ठभूमि से उठकर अपने-अपने देशों के सर्वोच्च पदों तक पहुंचे हैं।
3 दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि बीते शनिवार को पीएम मोदी ने अमेरिका में क्वाड समिट में हिस्सा लिया। इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शामिल रहे। वहीं पीएम मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क के होटल लोटे पैलेस में पहुंचने के बाद भारतीय प्रवासियों के सदस्यों के साथ बातचीत की। X पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों के सदस्यों के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि ‘शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासियों के बीच रहने और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।’