scriptबीजेपी ने विकास के मुद्दे पर किया जीत का दावा, कांग्रेस ने पोस्ट कर दिया वीडियो | Campaigning for Budhni and Vijaypur assembly by-elections ended on Monday evening | Patrika News
भोपाल

बीजेपी ने विकास के मुद्दे पर किया जीत का दावा, कांग्रेस ने पोस्ट कर दिया वीडियो

bjp congress by election news मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार शाम को प्रचार थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अंतिम क्षणों तक दोनों दलों-बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी।

भोपालNov 11, 2024 / 09:49 pm

deepak deewan

bjp congress by election news

bjp congress by election news

मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार शाम को प्रचार थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अंतिम क्षणों तक दोनों दलों-बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी। सोमवार को बुधनी में बीजेपी की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सक्रिय रहे जबकि विजयपुर में कांग्रेस की ओर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रचार की कमान संभाली रखी। दोनों सीटों पर मतदान 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार दोनों जगहों पर बीजेपी-कांग्रेस में जोरदार मुकाबला हो रहा है। बीजेपी नेताओं ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने और दोनों जगहों पर जीत का दावा किया है। इसके जवाब में कांग्रेस ने इसे जनचेतना का चुनाव बताते हुए बुधनी विधानसभा से संबंधित एक वीडियो अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। इधर विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत, पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और बाद में विधानसभा से भी त्यागपत्र दे दिया। इन खाली सीटों पर अब उपचुनाव हो रहे हैं।
बुधनी में बीजेपी ने अपने कई पुराने नेताओं के दावे दरकिनार करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद विश्वस्त रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार राजकुमार पटेल हैं, जिनका भी पार्टी में खासा विरोध हुआ। उधर विजयपुर में बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर आए वन मंत्री रामनिवास रावत को ही अपना उम्मीदवार बनाया जबकि कांग्रेस ने भी दलबदल कर आए मुकेश मल्होत्रा को टिकट दी।
बुधनी में जहां बीजेपी अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है वहीं विजयपुर में कांग्रेस भी अपनी ही सीट बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़ रही है। उपचुनावों में बीजेपी की ओर से सीएम मोहन यादव ने मोर्चा संभाला जबकि केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी खासे स​क्रिय रहे। कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मैदान में डटे रहे जबकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और सचिन पायलट ने भी जनसभाएं लीं।
यह भी पढ़ें: एमपी के 2.50 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, सेवा अवधि की बुलाई जानकारी

बीजेपी बुधनी और विजयपुर में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है। सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि हम केवल चुनाव के समय ही नहीं बल्कि साल भर 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहते हैं। इन चुनावों में विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं पर जनता की मुहर लगेगी।
केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी उपचुनावों में बीजेपी की जबर्दस्त जीत का दावा किया। सोमवार को वे दिनभर बुधनी विधानसभा क्षेत्र में घूमे और बीजेपी प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया। केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा-
आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा में भाजपा प्रत्याशी श्री @RamakantOnlineजी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

जनता-जनार्दन का अथाह उत्साह और अभूतपूर्व समर्थन बता रहा है कि बुधनी में विकास और समृद्धि का ‘कमल’ खिलने जा रहा है।
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंतिम दिन विजयपुर में ज्यादा सक्रिय दिखे। बुधनी के लिए एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर वीडियो जारी कर बीजेपी के विकास पर तंज कसा।

Hindi News / Bhopal / बीजेपी ने विकास के मुद्दे पर किया जीत का दावा, कांग्रेस ने पोस्ट कर दिया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो