scriptMP में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए बंपर भर्ती, जानें पूरी जानकरी | MPPSC Assistant Professor Vacancy in MP | Patrika News
भोपाल

MP में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए बंपर भर्ती, जानें पूरी जानकरी

Assistant Professor Vacancy: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग बहुत जल्द असिस्टेंट प्रोफेसर के 1459 पदों के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

भोपालDec 26, 2024 / 02:58 pm

Akash Dewani

MPPSC Assistant Professor Vacancy in MP
Assistant Professor Vacancy : मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक नौकरी की चाह रखने वाले अभियर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) बहुत जल्द असिस्टेंट प्रोफेसर के 1459 पदों पर वैकेंसी निकालने वाली है। जानकारी के मुताबिक़, एमपीपीएससी बहुत जल्द इन पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इसके तहत प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों को भरा जाएगा। पिछली बार 2022 में 1669 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी और इस बार इसमें कटौती देखने को मिल रही है। हालांकि, अंदरखाने बात यह भी चल रही है कि आखरी समय पर 150 पदों को बढ़ाया जा सकता है।

इन विषयों पर निकाली जाएगी भर्ती

  • कमेस्ट्री -158
  • जूलॉजी-146
  • फिजिक्स -146
  • पॉलिटिकल साइंस-146
  • गणित -146
  • हिंदी-113
  • कॉमर्स- 111
  • इकोनॉमिक्स-102
  • इंग्लिश-96
  • कम्यूटर साइंस- 87
  • जियोग्राफी-75
  • इतिहास- 75
  • समाजशास्त्र-68
इनके अलावा फिजिकल कमिस्ट्री, योगिक साइंस, वेद, संस्कृत व्याकरण, संस्कृत ज्योतिष और मराठी विषयों में एक-एक पद पर वैकेंसी निकाली जाएगी। उम्मीद यह भी लगाई जा रहीं हैं कि म्यूजिक में 2, संस्कृत प्रच्या में 2 और उर्दू में 3 पद की भर्ती निकाली जा सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार लॉ के विषय में एक भी पद पर वैकेंसी नहीं निकाली गई है।
यह भी पढ़ें
सर्दी के साथ बढ़ा ब्रेन हेमरेज का खतरा, पांच दिन में 50 मरीज, ये लक्षण दिखते ही पहुंचें अस्पताल

कॉलेजों में इतने पद है खाली

बता दें कि, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में कुल 12,389 पद स्वीकृत है। इनमे से करीब 5556 पद खाली है। इनमे से अबतक 2053 पदों पर परीक्षा कराई जा चुकी है। आने वाले दिनों में अनुमान लगाया जा रहा हैं 1542 पदों पर भर्तियां निकाली जा सकती है। हालांकि इसके बाद भी करीब 2 हजार पद खाली रहेंगे।

Hindi News / Bhopal / MP में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए बंपर भर्ती, जानें पूरी जानकरी

ट्रेंडिंग वीडियो