जासूसी के बावजूद चीन के हाथ नहीं लगा कुछ
पेंटागन की तरफ से हाल ही में बयान जारी किया गया है जिसमें यह जानकारी दी गई है कि चीन ने इस साल के शुरुआती समय में जासूसी के लिए अमरीका में जिस स्पाई बैलून को भेजा था, उससे चीन को कोई फायदा नहीं हुआ। पेंटागन के अनुसार चीन के इस जासूसी गुब्बारे की मदद के बावजूद उन्हें हाथ कुछ भी नहीं लगा। अमरीकी एयर फोर्स के इस जासूसी गुब्बारे को समय पर उड़ाने की वजह से चीन के मंसूबोब पर पानी फिर गया।
चीन ने किया था अमरीकी तकनीक का इस्तेमाल
हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन ने अमरीका में जासूसी करने के लिए जिस स्पाई बैलून को भेजा था, उसमें अमरीकी तकनीक का इस्तेमाल हुआ था। चीन ने इस जासूसी गुब्बारे के ज़रिए अमरीका में जासूसी करते हुए ऑडियो, वीडियो और फोटो जुटाने के लिए इस गुब्बारे में व्यावसायिक रूप से उपलब्ध अमरीकी गियर का इस्तेमाल किया था।