मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा हुआ 29 हजार पार
इज़रायली हमलों की वजह से अब तक मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 29 हज़ार पार कर चुका है। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 28,775 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 395 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक (West Bank) से।
घायलों की संख्या 73 हज़ार पार
इस युद्ध की वजह से अब तक गाज़ा में 68,552 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 4,450 लोग घायल हो चुके हैं।