70 साल का पाकिस्तानी शख्स और 34 साल का भारतीय
ये घटना पिछले साल 8 फरवरी की है। एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 70 साल के इस पाकिस्तानी शख्स और 34 साल के भारतीय नागरिक के बीच अमीरात के टेकॉम इलाके में एक रिहायशी बिल्डिंग में गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। पहले तो दोनों में काफी कहा-सुनी हुई लेकिन गुस्से से आग-बबूला हो रहे पाकिस्तानी शख्स ने भारतीय नागरिक को जोरदार धक्का मार दिया जिससे भारतीय शख्स इतनी बुरी तरह जमीन पर गिरा कि उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया। इसके जवाब में जैसे-तैसे उठ कर भारतीय नागरिक ने पाकिस्तानी शख्स ने सिर पर मार दिया।
दिव्यांग हो गया भारतीय
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी शख्स के हमले से भारतीय दिव्यांग हो गया। उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया। इससे पैर की नर्व में डैमेज और मसल्स में गंभीर चोट आई है। डॉक्टर्स ने शख्स को आजीवन दिव्यांगता की संभावना जता दी है। हालांकि शख्स का इलाज अभी भी चल रहा है। दुबई की कोर्ट में जब ये मामला पहुंचा तो कोर्ट ने पाकिस्तानी शख्स को दूसरे व्यक्ति को दिव्यांग करने का आरोप लगाते हुए उसे 3 महीने की सजा दे दी। साथ ही ये भी फैसला सुनाया कि सजा खत्म होने के बाद पाकिस्तानी आरोपी को उसके देश पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए और फिर कभी वापस ना आने पाए।