रूज़वेल्ट होटल दिया किराये पर
न्यूयॉर्क (New York) शहर में पाकिस्तान का आलीशान रूज़वेल्ट होटल (Roosevelt Hotel) है। पाकिस्तान को इस होटल को अमरीका को किराये पर देना पड़ा। पाकिस्तान ने इस होटल को तीन साल के लिए किराये पर दिया है। इस डील के लिए पाकिस्तान को करीब 220 मिलियन डॉलर्स (करीब 1,817,28,14,000 रुपये) मिलेंगे। इस डील के ज़रिए पाकिस्तान को कर्ज़ से कुछ राहत मिलेगी।
चीन के किसानों के सामने आई बड़ी मुश्किल, जानिए क्या
क्या है खास रूज़वेल्ट होटल में?पाकिस्तान का रूज़वेल्ट होटल शानदार लोकेशन पर है और कई तरह की सुख-सुविधाओं से लैस है। न्यूयॉर्क के मैनहैटन इलाके में होने और करीब 100 साल पुराना होने के साथ ही यह न्यूयॉर्क के सबसे बेहतरीन होटल्स में से एक है। यह होटल 19 मंजिला है और 76 मीटर ऊँचा है। साथ ही 43,313 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है।
इस समय इस होटल में 1057 कमरे हैं। 100 साल पुराना होने के बावजूद इस होटल में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। इस डील के ज़रिए अगर पाकिस्तान को मदद मिलती है, तो पाकिस्तान भविष्य में इस होटल की बिल्डिंग को बढाकर बिज़नेस के दूसरे कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है।