क्या और कहाँ का है मामला?
यह मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ओकारा जिले के देपालपुर का है, जहाँ एक चोर मस्जिदों के बाहर से जूते चुराकर उन्हें ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाता था। चोर का नाम यासिर है।
भीड़ के हत्थे चढ़ा यासिर
मंगलवार को यासिर को एक मस्जिद के बाहर से जूते चुराते हुए कुछ लोगों के पकड़ लिया। उसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वह मस्जिदों के बाहर से जूते चुराकर उन्हें ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाता था। ऐसे में मस्जिद के बाहर जमा हुई भीड़ ने यासिर की जमकर पिटाई की।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
भीड़ ने यासिर की पिटाई करने के बाद पुलिस को इस बात की खबर दे दी। लोकल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यासिर को मस्जिदों के बाहर से जूते चुराकर उन्हें ऑनलाइन बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने की पुष्टि
पुलिस ने यासिर को गिरफ्तार करके उसके मोबाइल की जांच की और मोबाइल के रिकॉर्ड्स से यासिर के जूते चुराने और उन्हें ऑनलाइन बेचने की बात की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि यासिर मस्जिदों के बाहर से ब्रांडेड जूते चुराता था और चुराए हुए जूतों को वॉट्सऐप के ज़रिए ऑनलाइन बेचता था।
जांच के आदेश
पुलिस ने यासिर को अपनी गिरफ्त में रखा है और देपालपुर के डीपीओ मंसूर अमन ने आगे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।