पत्नी बुशरा बीबी पर भी आरोप
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में सिर्फ इमरान ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) समेत 6 अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं। इमरान को सिर्फ जेल की सज़ा ही नहीं, बल्कि जुर्माना चुकाने का भी आदेश दिया गया है। कोर्ट ने इमरान पर 10 लाख रुपये और और बुशरा बीबी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह फैसला अदियाला जेल में बनी एक अस्थायी जेल में जज नासिर जावेद राणा ने सुनाया। कुछ दिन पहले जगी थी जेल से बाहर आने की उम्मीद
कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी सरकार और इमरान की पीटीआई (PTI) पार्टी एक-दूसरे से चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश में लग गए हैं। इसके लिए दोनों पक्ष आपसी बातचीत से विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच अब तक एक से ज़्यादा मीटिंग्स भी हो चुकी हैं। पाकिस्तानी सरकार से विवाद को सुलझाने के पीछे पीटीआई का मकसद इमरान की रिहाई ही रहा है। ऐसा लग भी रहा था कि आने वाले समय में दोनों पक्षों के बीच विवाद के सुलझने से इमरान की रिहाई संभव हो सकती है। लेकिन कुछ दिन पहले इमरान की रिहाई की जो उम्मीद जगी थी, वो आज धूमिल हो गई है।