लाहौर हाईकोर्ट ने दिया आदेश
पाकिस्तान के पंजाब में स्मॉग इमरजेंसी लगाने का आदेश लाहौर हाईकोर्ट ने दिया है। यह फैसला पंजाब में वायु गुणवत्ता सूचकांक के खतरनाक लेवल पर पहुंचने की वजह से लिया गया है।
मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने प्रांत के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए एक महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही प्रांत के सभी लोगों से भी घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की है जिससे प्रदूषण से बचा जा सके।
होगी सख्त कार्रवाई
नकवी ने यह भी साफ कर दिया है कि कोई भी पराली नहीं जलाएगा और अगर कोई ऐसा करता हु पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मकान निर्माण के समय इस्तेमाल होने वाले धूल, रेत और मलबे पर अगर कोई पानी का छिड़काव नहीं करता तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।