scriptपाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लिखा ऐसा पत्र, जनता दिखी ‘नाखुश’ | Pakistan PM Shahbaz Sharif facing criticism over his letter to PM Modi | Patrika News
नई दिल्ली

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लिखा ऐसा पत्र, जनता दिखी ‘नाखुश’

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए अपने पत्र को लेकर जनता नाखुश नजर आ रही है। इस पत्र में शहबाज शरीफ ने दोनों देशों की शांति और विकास के लिए जम्मू-कश्मीर और अन्य विवाजिच मुद्दों का समाधान किए जाने के उपर अपनी बात लिखी थी।

नई दिल्लीApr 18, 2022 / 02:52 pm

Archana Keshri

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लिखा ऐसा पत्र, जनता दिखी 'नाखुश'

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लिखा ऐसा पत्र, जनता दिखी ‘नाखुश’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण संबंधों की इच्छा व्यक्त करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर सहित सभी पुराने विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से ही इस सबसे अच्छी तरह हासिल किया जा सकता है। अपने नए प्रधानमंत्री के द्वारा लिखे गए इस पत्र को पढ़कर पाकिस्तान की जनता इससे नाखुश दिखाई दे रही है। इस पत्र के लहजे को लेकर इसे कमजोर प्रतिक्रिया बताया जा रहा है।
बता दें, शरीफ का यह पत्र पीएम मोदी द्वारा भेजे गए बधाई संदेश के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत पाकिस्तान के साथ रचनात्मक संबंधों का समर्थन करता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रधानमंत्री के पत्र का जवाब दिया और कश्मीर सहित दोनों देशों के बीच मुद्दों को हल करने की मांग की और कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है।
तो वहीं इस पत्र के लहजे को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक और भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासित ने शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये बहुत कमजोर प्रतिक्रिया है। अब्दुल बासित ने अपने एक ट्वीट में खिखा, “यह एक कमजोर प्रतिक्रिया है। कश्मीर कोई मुद्दा नहीं बल्कि विवाद है। पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में आतंकवाद का जिक्र किया ता लेकिन कश्मीर में भारत के राज्य पोषित आतंकावाद का क्या? और कमांडर कुलभीषण जाधव का क्या? पाकिस्तान को इस तरह क्षमा-याजना की जरूरत नहीं।”
https://twitter.com/abasitpak1/status/1515756618197213191?ref_src=twsrc%5Etfw
अब्दुल बासित के इस ट्वीट पर एक यूजर ने सवाल किया, “तो फिर क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपनी पहली ही बातचीत में भारत के साथ युद्ध की घोषणा कर देनी चाहिए थी?” यूजर को जवाब देते हुए अब्दुल बासित ने कहा, “मेरे कहने का मतलब बस ये था कि भारत को और बेहतर ढंग से जवाब दिया जा सकता था।”

यह भी पढ़ें

कुरान जलाने को लेकर दंगों की आग में जल रहे स्वीडन के कई शहर, चौथे दिन भी जारी रही हिंसा

तो वहीं जिया उर रहमान नाम के एक ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी के बधाई संदेश को ट्वीट करते हुए लिखा, “असल बात तो यही है। भारतीय प्रधानमंत्री का बधाई संदेश स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के प्रति उनकी सरकार की मंशा को दर्शाता है, लेकिन हमारी सरकार हमेशा क्षमाप्रार्थी रही है।”
https://twitter.com/ZiaUrRehmanSaj5/status/1515758538190110732?ref_src=twsrc%5Etfw
एक यूजर ने कहा, “पाकिस्तान का पहला औपचारिक समर्पण – एक बहुत ही कमजोर प्रतिक्रिया। ये प्रतिक्रिया न केवल कश्मीर के मुद्दे को कमजोर करती है बल्कि भारत के 5 अगस्त के एकतरफा कदम के बाद पाक के अथक प्रयासों पर भी पानी फेर देती है। इसमें कोई आश्चर्चय नहीं कि इस तरह की प्रतिक्रिया शरिफ परिवार की तरफ से आ रही है। ये बहुत दुख की बात है।”
https://twitter.com/SSAwan52/status/1515761179989184517?ref_src=twsrc%5Etfw
दूसरे यूजर ने लिखा, “हां, पाकिस्तान को क्षमाप्रार्थी नहीं होना चाहिए, मैं इस बात से सहमत हूं, लेकिन दुर्भाग्य से, पाकिस्तान का वर्तमान पीएम पाकिस्तान का प्रतिनिधि नहीं है बल्कि वो अपने भ्रष्टाचार के आरोपों को खत्म करने के लिए अमेरिकी एजेंडे के साथ है।”
https://twitter.com/hashtag/%D8%A7%D9%85%D9%BE%D9%88%D8%B1%D9%B9%DA%88_%D8%AD%DA%A9%D9%88%D9%85%D8%AA_%D9%86%D8%A7%D9%85%D9%86%D8%B8%D9%88%D8%B1?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें, अगस्त 2019 में भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा के बाद और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और बिगड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें

2011 में लिखे आर्टिकल को लेकर PhD छात्र को UAPA के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिनों में होने वाली थी शादी

Hindi News / New Delhi / पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लिखा ऐसा पत्र, जनता दिखी ‘नाखुश’

ट्रेंडिंग वीडियो