scriptHMPV वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आम जन को ये सन्देश, कहा- हम बारीकी से कर रख रहे नजर | Union Health Minister JP Nadda's message to the general public regarding HMPV virus | Patrika News
राष्ट्रीय

HMPV वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आम जन को ये सन्देश, कहा- हम बारीकी से कर रख रहे नजर

JP Nadda on HMPV Virus: नड्डा ने कहा, देश की स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 07:09 pm

Anish Shekhar

JP Nadda on HMPV Virus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि #HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह कई वर्षों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV सांस के माध्यम से हवा के माध्यम से फैलता है। यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में अधिक फैलता है। चीन में HMPV के मामलों की हालिया रिपोर्टों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि ICMR और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध श्वसन वायरस के लिए देश के आंकड़ों की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों में कोई उछाल नहीं देखा गया है। स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई। देश की स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।”

HMPV वायरस से बचने के लिए करें यह उपाय

आप इन चरणों का पालन करके एचएमपीवी और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकते हैं:
-कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें
-खांसते या छींकते समय अपना मुंह और नाक ढकें
-मास्क पहनने पर विचार करें और बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें
-बिना धुले हाथों से अपनी आँखें, नाक और मुँह को छूने से बचें
-यदि आप बीमार हैं तो खुद को अलग रखें
-पहले से ही फेफड़ों की बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए और सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए।

Hindi News / National News / HMPV वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आम जन को ये सन्देश, कहा- हम बारीकी से कर रख रहे नजर

ट्रेंडिंग वीडियो