scriptपाकिस्तान के मुल्तान में 2000 से ऊपर पहुंचा AQI, 7 शहरों में लगा लॉकडाउन  | Pakistan Multan AQI crosses 2000 lockdown in 7 cities | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के मुल्तान में 2000 से ऊपर पहुंचा AQI, 7 शहरों में लगा लॉकडाउन 

Pakistan: अभी तक पाकिस्तान का लाहौर शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित बना हुआ था लेकिन अब मुल्तान ने लाहौर को भी पछाड़ दिया। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 2000 से ऊपर चला गया है।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 02:06 pm

Jyoti Sharma

Pakistan Multan AQI crosses 2000 lockdown in 7 cities

Pakistan Multan AQI crosses 2000 lockdown in 7 cities

Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों बढ़ते प्रदूषण का शिकार हो रहा है। पाकिस्तान के कई शहर 1000 से ऊपर के AQI पर चल रहे हैं। अभी तक लाहौर में 1300 AQI पहुंचा था तो अब मुल्तान में 2135 AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच गया है। इसके साथ मुल्तान दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन गया है। पाकिस्तान में दम घोंटने वाले प्रदूषण के चलते हालात इतने खराब हो रहे हैं कि वहां पर 7-7 शहरों पर जबरन लॉकडाउन लगाना पड़ा। 
पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब में धुंध की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। शुक्रवार की सुबह, मुल्तान शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 2000 के आंकड़े को पार कर गया और स्थिति भयावह हो गई। इससे पंजाब की राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लॉकडाउन जैसे उपाय लागू कर रही है। पंजाब ने 17 नवंबर तक पार्क और संग्रहालय बंद कर दिए हैं।

ना के बराबर विजिबिलिटी

पाकिस्तानी मीडिया के स्विस वायु गुणवत्ता मॉनिटर IQ Air के मुताबिक मुल्तान के आसपास के जिलों बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़ और खानेवाल में भी धुंध की स्थिति ऐसी ही थी, जिससे सड़कों पर विजिबिलटी ना के बराबर हो गई है। हालात इस हद तक बिगड़ गए हैं कि मुल्तान के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान निश्तार अस्पताल ने खतरनाक वायु गुणवत्ता के कारण OPD और आपातकालीन वार्ड में दो स्मॉग काउंटर स्थापित करने पड़े हैं।
हालातों से निपटने के लिए मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर वसीम हामिद सिंधु ने शुक्रवार को शहर में ‘स्मार्ट लॉकडाउन’ लागू कर दिया। इसके अनुसार, बाजारों को रात 8 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया है और यातायात पुलिस को धुआं छोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी है।

लॉकडाउन नियमों का हो रहा उल्लंघन

शहर प्रशासन ने पराली और कचरा जलाने तथा बिना जिग जैग तकनीक के चलने वाले ईंट भट्टों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा है क्योंकि स्कूल बंद होने के कारण बच्चे मैदानों और गलियों में खेल रहे हैं। नागरिकों ने खराब वायु गुणवत्ता के कारण गले में खराश की भी शिकायत की।

लाहौर में 1000 AQI

वहीं लाहौर में AQI भी रात 12 बजे 1000 से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे यह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। डॉन के अनुसार, लाहौर, ननकाना साहिब, गुजरांवाला, सियालकोट, फैसलाबाद, चिनिओत और झंग जैसे शहरों लॉकडाउन लगा दिया गया है। नियमों के मुताबिक इन शहरों में पार्कों, चिड़ियाघरों, खेल के मैदानों, स्मारकों, संग्रहालयों और खेल के मैदानों में लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। 
पंजाब प्रांत के 18 जिलों में सरकारी और निजी स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं। इधर EPCCD सचिव ने कहा है कि भले ही औद्योगिक और वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन और पराली जलाने से धुंध हो रही थी, लेकिन इस हवा के झोंके ने भी स्थिति को बदतर बना दिया है।

कई प्रमुख सड़कों पर यातायात भी बंद

पाकिस्तान पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि धुंध को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें सभी मालवाहक ट्रकों को तिरपाल से ढंकना, बच्चों को बाहर न जाने की सलाह देना और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और दंड लगाना शामिल है। पाकिस्तान के पंजाब के दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में कई प्रमुख सड़कें भी बंद कर दी गईं क्योंकि घने धुंध के कारण क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ। 

Hindi News / world / पाकिस्तान के मुल्तान में 2000 से ऊपर पहुंचा AQI, 7 शहरों में लगा लॉकडाउन 

ट्रेंडिंग वीडियो