नेताओं को समर्थकों के गिरफ्तार होने की आशंका
इस बीच, इमरान खान के वकील फैसल चौधरी ने बताया कि पीटीआइ नेता ने इस्लामाबाद में मार्च आयोजित करने के लिए एक समिति बनाई है । लेकिन उन्होंने समिति में शामिल लोगों के नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा, मैं नामों का खुलासा नहीं करूंगा, क्योंकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
PTI क्यों सरकार के खिलाफ कर रही आंदोलन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बीते एक साल से अदियाला जेल में बंद हैं। पाकिस्तान में सेना के तख्तापलट के बाद शहबाज़ शरीफ पीएम बन गए थे और इमरान खान को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया थाा। इसके बाद जब इस साल फरवरी में पाकिस्तान के चुनाव हुए तो इमरान खान ने जेल से ही चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उनकी पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वो बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनकी विरोधी शहबाज शरीफ की PML-N और बिलावल भुट्टो की PPP ने और छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन कर पाकिस्तान में सरकार बना ली थी। क्योंकि इन पार्टियों के पास इमरान खान की पार्टी से बहुत कम सीटें थीं।
PTI की सरकार से ये 3 मांगें
इमरान खान ने पाकिस्तान के चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया और इस चुनाव को रद्द करने की मांग की थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई। ऐसे में इमरान खान की पाकिस्तान की सरकार और सेना से 3 मांगे हैं- न्यायपालिका की बहाली (पार्टी के मुताबिक 26वां संशोधन न्यायिक शक्तियों को कम करने का एक ज़बरदस्ती प्रयास है), दूसरा पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की रिहाई (मुख्य रूप से इमरान खान) और तीसरा चुराए गए जनादेश को वापस करना, यानी इस साल 2024 का चुनाव।