परिसीमन आयोग की रिपोर्ट ने बिगाड़े रिस्ते
बिलावल भुट्टो जरदारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर परिसीमन आयोग के द्वारा हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट व आर्टिकल 370 को खत्म करने का फैसले से भारत पाकिस्तान के रिस्ते बिगड़े हैं। हालांकि जरदारी ने इस दौरान यह भी कहा कि आर्थिक गतिविधियों के दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध होना जरुरी है। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जरदारी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संवाद और कूटनीति होनी चाहिए, जो अभी काफी सीमित है।
जम्मू-कश्मीर को मिली सौगात पर पाकिस्तान जता चुका है आपत्ति
धारा 370 खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पहली बार जम्मू-कश्मीर गए। वहां उन्होंने चिनाब नदी पर बनने जा रहे रातले और क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी, जिस पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताते हुए भारत पर सिंधु जल संधि के प्रत्यक्ष उल्लंघन का आरोप लगा चुका है।