scriptपाकिस्तान में सेना को ललकारने वाले इमरान खान ने जीतीं 95 सीटें, 67 सीटों के साथ नवाज दूसरे नंबर पर | Pakistan election Imran Khan Lead and Nawaz Sharif trail each claim advantage | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में सेना को ललकारने वाले इमरान खान ने जीतीं 95 सीटें, 67 सीटों के साथ नवाज दूसरे नंबर पर

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो-जरदारी भुट्टो की पीपीपी को पीछे छोड़ दिया है।

Feb 10, 2024 / 08:22 am

Anand Mani Tripathi

pakistan_election_imran_khan_lead_and_nawaz_sharif_trail_each_claim_advantage.png

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के शुरुआती नतीजों ने देश की राजनीतिक के करवट बदलने का संकेत दे दिया है। क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो-जरदारी भुट्टो की पीपीपी को पीछे छोड़ दिया है। चुनाव नतीजों को सेना को ललकारने वाले और अमरीका को चुनौती देने वाले पूर्व कप्तान के पक्ष में जनादेश माना जा रहा है।

हालांकि, बड़े पैमाने पर हिंसा और धांधली के आरोपों के बीच हुए मतदान के बाद नतीजों का इंतजार करते हुए 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद चुनाव आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित नहीं किए हैं। इससे देश में असमंजस की स्थिति है। इमरान की पीटीआइ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। नवाज ने गठबंधन की सरकार बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इमरान को रोकने की हरसंभव कोशिश
पीटीआइ-समर्थित उम्मीदवारों की जीत इसलिए मायने रखती है कि उन्हें चुनाव से रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए। पीटीआइ को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया और उसके चुनाव चिह्न क्रिक्रेट बैट को जब्त कर लिया गया। भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान जेल में हैं। इसके बाद इमरान समर्थकों ने निर्दलीय ही मोर्चा संभाला। पीटीआइ रैलियां आयोजित नहीं कर सकी न ही चुनाव प्रचार के लिए कार्यालय नहीं खोल सकी। समर्थकों ने एआइ का इस्तेमाल कर इमरान के भाषण पर केंद्रित ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए तो उसे भी अवरुद्ध कर दिया गया।

हम गठबंधन सरकार बनाएंगेः नवाज
पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने आधिकारिक तौर पर चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करते हुए विजयी भाषण दिया। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के साथ वह गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं। नवाज ने कहा कि पीएमएल-एन अन्य दलों पीपीपी, एमक्यूएम-पी और जेयूआइ-एफ से संपर्क कर रही है।

हम अकेले दम पर सरकार बनाएंगेः खान
नवाज के सरकार बनाने के दावे को पीटीआइ ने बेशर्मी करार दिया और कहा कि उनके पास जनादेश नहीं है, लेकिन ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे जीत गए हों। पीटीआइ चेयरमैन बैरिस्टर गौहर खान को जीयो न्यूज पर यह करते सुना गया कि वह पीएमएल-एन और पीपीपी के साथ गठबंधन सरकार नहीं बनाएंगे। उन्होंने दावा किया नेशनल असेंबली के लिए उनके 150 प्रत्याशी जीत रहे हैं और अपने दम पर सरकार बनाएंगे।

परिणाम में देरी पर गड़बड़ी के आरोप


घोषित नतीजेंः 237/265
बहुमत का आंकड़ा -133
पीटीआइ-समर्थित निर्दलीय- 95
पीएमएल-एन- 67
पीपीपी-पी -52
एमक्यूएम-पी- 15
जेयूआइ-एफ- 2
अन्य- 6
(स्रोतः जियो न्यूज)

Hindi News / world / पाकिस्तान में सेना को ललकारने वाले इमरान खान ने जीतीं 95 सीटें, 67 सीटों के साथ नवाज दूसरे नंबर पर

ट्रेंडिंग वीडियो