scriptपाकिस्तानी सेना को मिली कामयाबी, मार गिराए 7 आतंकी | Pakistan army eliminates 7 terrorists | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानी सेना को मिली कामयाबी, मार गिराए 7 आतंकी

Pakistani Army Against Terrorists: पाकिस्तानी सेना को हाल ही में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में एक बार फिर कामयाबी मिली है।

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 02:08 pm

Tanay Mishra

पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के रूप में जाना जाता है। आतंकवाद को पनपने में पाकिस्तान ने हमेशा ही मदद की है। पाकिस्तान में आतंकियों को हमेशा ही शरण दी गई। लेकिन अब पाकिस्तान भी आतंकवाद से परेशान है और इसके चंगुल में फंस चुका है। पाकिस्तान में बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं और आए दिन ही कहीं न कहीं आतंकी हमलों के मामले भी सामने आते हैं। पाकिस्तान में आतंकी तो सेना और पुलिस पर हमला करने से भी नहीं कतराते। ऐसे में सेना और पुलिस भी समय-समय पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती हैं। हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर ऐसा ही किया। पाकिस्तानी सेना ने 3 अलग जगहों पर आतंकियों पर कार्रवाई की।

मार गिराए 7 आतंकी

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को उनकी सेना ने तीन अलग मामलों में 7 आतंकियों को मार गिराया। पहला मामला उत्तरी वज़ीरिस्तान में सामने आया, जहाँ सेना ने कार्रवाई के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। दूसरा मामला दक्षिणी वज़ीरिस्तान का है, जहाँ सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। तीसरा मामला बलूचिस्तान का है, जहाँ सेना ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया।

3 आतंकी घायल

दक्षिणी वज़ीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी घायल हो गए। हालांकि उन्हें पकड़ा नहीं जा सका।

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी

इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी। देश में बढ़ रहे आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना किसी मौके को नहीं छोड़ेगी और आतंकियों का सफाया करना जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें

US Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आज, जनता करेगी ट्रंप और हैरिस की किस्मत का फैसला

Hindi News / world / पाकिस्तानी सेना को मिली कामयाबी, मार गिराए 7 आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो