पैतोंगटार्न बनी थाईलैंड के इतिहास की सबसे युवा पीएम
पैतोंगटार्न थाईलैंड के इतिहास की सबसे युवा पीएम बन गई हैं। उनकी उम्र सिर्फ 37 साल है और 21 अगस्त को वह 38 साल की हो जाएंगी। पैतोंगटार्न थाईलैंड के पूर्व पीएम और बिज़नेसमैन थाकसिन शिनावात्रा (Thaksin Shinawatra) की बेटी हैं और साथ ही थाईलैंड की दूसरी महिला पीएम। इससे पहले उनकी ही बुआ यिंगलक शिनावात्रा (Yingluck Shinawatra) थाईलैंड की पहली महिला पीएम रह चुकी है।