चीनी सरकार ने सोशल मीडिया से हटाए फोटो-वीडियो और कमेंट्स
राउटर्स की खबर के मुताबिक चीनी अधिकारियों को इस घटना का आधिकारिक रूप से खुलासा करने में लगभग 24 घंटे लग गए। इस हमले का वीडियो भी सोमवार की रात सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। जिसमें दर्जनों लोगों को ज़मीन पर गिरते हुए और एक कार को घटनास्थल से भागते हुए दिखाए जा रहे थे। बेहद संवेदनशील होने के चलते इन्हें तुरंत सेंसर कर दिया गया। वहीं इस घटना की सूचना देने में आधिकारिक देरी के बारे में नाराज़गी भरे कमेंट्स को भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया। इसके अलावा चीन में इस्तेमाल होने वाले वीबो मैसेजिंग साइट ने एक हैशटैग को सेंसर कर दिया जिसमें मरने वालों की संख्या का जिक्र किया था।
खुद को भी चाकू मारकर किया घायल
रिपोर्ट ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया है कि आरोपी ड्राइवर फैन (62) को पकड़ लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बुजुर्ग ने खुद को गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चाकू मारकर घायल कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी पत्नी से तलाक के समझौते में संपत्ति के बंटवारे को लेकर परेशान और नाराज था। सरकारी मीडिया बीजिंग डेली की रिपोर्ट के मुताबिक झुहाई शहर और गुआंगडोंग प्रांत से सैकड़ों बचाव कर्मियों को इमरजेंसी इलाज देने के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा 5 अस्पतालों के 300 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों की जान बचाने के लिए 24 घंटे काम किया।
PLA का चल रहा सबसे बड़ा एयरशो
बता दें कि ये हमला ऐसे समय हुआ जब झुहाई में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का सबसे बड़ा वार्षिक एयर शो चल रहा था, जहां पहली बार एक नया स्टेल्थ जेट लड़ाकू विमान प्रदर्शित किया गया था।