scriptरूस के रक्षा मंत्री से मिले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, यूक्रेन युद्ध में सहायता देने का किया वादा | North Korean dictator Kim Jong Un meets Russian Defense Minister | Patrika News
विदेश

रूस के रक्षा मंत्री से मिले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, यूक्रेन युद्ध में सहायता देने का किया वादा

Russia And North Korea: किम जोंग ने रूस से यूक्रेन में चल रहे युद्ध प्रयासों में समर्थन देने का वादा किया है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 02:58 pm

Jyoti Sharma

North Korean dictator Kim Jong Un meets Russian Defense Minister
Russia And North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात की है। किम जोंग ने यूक्रेन के खिलाफ रूस (Russia) के युद्ध में अपना समर्थन जताया। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया है कि किम जोंग (Kim Jong) ने बीते शुक्रवार को प्योंगयांग में रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ बैठक की। 

उत्तर कोरिया ने रूस में भेजे हैं सैनिक

गौर करने वाली बात ये है कि ये मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब सियोल यानी दक्षिण कोरिया और अमेरिका ये दावा कर रहे हैं कि  उत्तर कोरिया ने रूस में यूक्रेन में युद्ध लड़ने के लिए अपनी सेना भेजी हैं। हाल ही में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने कहा था कि रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना में प्लाटून स्तर पर तैनात किया गया है। उत्तर कोरिया के सैनिकों को तोप का चारा बनाया जा रहा है। 
रूस और उत्तर कोरिय की इस बैठक में किम जोंग ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ हमलों के लिए सप्लाई की गई लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की परमिशन देने के अमेरिका के फैसले की निंदा की। 

समझौते के तहत एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं दोनों देश

इस बैठक के दौरान किम जोंग ने कहा कि “डीपीआरके सरकार क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की रूस की नीति का हमेशा समर्थन करेंगी।” बता दें डीपीआरके उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है। जिसका पूरा नाम है डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया और रूस एक प्रमुख रक्षा संधि के तहत अपने इस सैन्य सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। इस संधि में उत्तर कोरिया और रूस में से किसी भी देश पर हमला होने के हालात में बगैर देरी किए सैन्य सहायता देने की बात कही गई है। 

Hindi News / world / रूस के रक्षा मंत्री से मिले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, यूक्रेन युद्ध में सहायता देने का किया वादा

ट्रेंडिंग वीडियो