न्यूज़ीलैंड की संसद में गुरुवार को देश की सबसे युवा सांसद हाना-रावहिती करियारीकी मैपी-क्लार्क ने कुछ ऐसा किया जिसकी काफी चर्चा हो रही है। क्या किया हाना ने? आइए जानते हैं।
नई दिल्ली•Nov 15, 2024 / 02:52 pm•
Tanay Mishra
Hana-Rawhiti Kareariki Maipi-Clarke
न्यूज़ीलैंड (New Zealand) में इस समय संसद का सत्र चल रहा है। गुरुवार को न्यूज़ीलैंड की संसंद के सत्र के दौरान देश की सबसे युवा सांसद ने कुछ ऐसा किया जिसकी काफी चर्चा हो रही है। हम बात कर रहे हैं 22 साल की हाना-रावहिती करियारीकी मैपी-क्लार्क (Hana-Rawhiti Kareariki Maipi-Clarke) की, जिन्होंने संसद में एक बिल के खिलाफ अपना विरोध कुछ इस अंदाज़ में पेश किया कि कुछ अन्य सांसद भी हाना के विरोध में शामिल हो गए।
Hindi News / world / न्यूज़ीलैंड की सबसे युवा सांसद ने संसद में किया माओरी हाका नृत्य, बिल की कॉपी के किए टुकड़े-टुकड़े