scriptनेपाल में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, 6 भारतीय तीर्थयात्रियों समेत 7 लोगों की मौत और 19 घायल | Nepal road accident leaves 7 including 6 Indian pilgrims dead | Patrika News
विदेश

नेपाल में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, 6 भारतीय तीर्थयात्रियों समेत 7 लोगों की मौत और 19 घायल

Nepal Road Accident: नेपाल में आज एक भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। एक बस का एक्सीडेंट होने से 7 लोगों की मौत हो गई है।

Aug 24, 2023 / 01:49 pm

Tanay Mishra

nepal_bus_accident.jpg

Nepal Bus Accident

रोड एक्सीडेंट्स के मामले दुनियाभर में अक्सर ही देखने को मिलते हैं। वैसे तो हर देश में रोड सेफ्टी की अहमियत है, पर अक्सर ही लोगों की लापरवाही या दूसरे कारणों से रोड सेफ्टी में चूक हो जाती है जिसकी वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। ऐसे ही एक रोड एक्सीडेंट का मामला आज, गुरुवार, 24 अगस्त को नेपाल (Nepal) में देखने को मिला। नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाके के बारा जिले में आज एक बस का एक्सीडेंट हो गया है।


7 लोगों की मौत और 19 घायल

नेपाल की लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बारा जिले में हुए बस एक्सीडेंट की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। मरने वालों में से 6 भारतीय तीर्थयात्री थे। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बस काठमांडू से जनकपुर जा रही थी और बीच में पड़ने वाले बारा जिले में उसका एक्सीडेंट हो गया। सभी 6 तीर्थयात्री काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद जनकपुर जा रहे थे।

https://twitter.com/ANI/status/1694569152894386649?ref_src=twsrc%5Etfw


बस एक्सीडेंट में मरने वाले सभी लोग राजस्थान के

मकवानपुर जिला पुलिस ने इस बस एक्सीडेंट में मरने वाले सभी लोगों की पहचान कर ली है। ये 70 वर्षीय राजेंद्र चतुर्वेदी, 67 वर्षीय बहादुर सिंह, 67 वर्षीय बैजंती देवी, 65 वर्षीय मीरा देवी सिंह, 65 वर्षीय श्रीकांत चतुर्वेदी, 60 वर्षीय सत्यवती सिंह और 41 वर्षीय बिजय लाल पंडित थे और सभी भारत के राजस्थान के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें

येवगेनी प्रिगोझिन के अंत के बाद क्या खत्म हो जाएगी वैगनर आर्मी? जानिए क्या हो सकता है इस किराए की आर्मी के साथ

Hindi News / world / नेपाल में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, 6 भारतीय तीर्थयात्रियों समेत 7 लोगों की मौत और 19 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो