scriptNepal Accident: नेपाल बस हादसे में अब तक 41 भारतीयों की मौत, 24 शवों की भारत वापसी | Nepal bus Accident 41 Indians killed so far 24 bodies return to India | Patrika News
विदेश

Nepal Accident: नेपाल बस हादसे में अब तक 41 भारतीयों की मौत, 24 शवों की भारत वापसी

Nepal Bus Accident: ये हादसा तब हुआ जब बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। इस बस में सभी लोग भारतीय हैं और ये बस यूपी की है।

नई दिल्लीAug 24, 2024 / 01:24 pm

Jyoti Sharma

Nepal Bus Accident

Nepal Bus Accident

Nepal Bus Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू (Kathmandu) के बीच तनहु जिले में नदी में गिर गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। मृतकों में बस ड्राइवर मुर्तजा शामिल है, जो गोरखपुर का रहने वाला था। सभी पर्यटक महाराष्ट्र (Maharashtra) के बताए जा रहे हैं। गोरखपुर से बुक हुई बस में पर्यटक इलाहबाद से सवार हुए थे। बस चित्रकूट होते हुए नेपाल गई थी। DSP दीपकुमार राय के हवाले से कहा कि यूपी एफटी 7623 नंबर वाली बस नदी में गिर गई है जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है। उन्होंने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। 
बता दें कि नेपाल के तनाहुन जिले में 50 लोगों से भरी एक भारतीय यात्री बस मार्स्यांगडी नदी में गिर गई थी। भारतीय दूतावास के मुताबिक इस सड़क हादसे में 41 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

भारतीय दूतावास ने जारी किया आपातकालीन राहत नंबर

भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए यात्रियों की मौत पर शोक प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। दूतावास ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल 16 यात्रियों को इलाज के लिए त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में हवाई मार्ग से काठमांडू लाया गया है। भारतीय दूतावास नेपाल घायलों के इलाज और मृतकों के शवों को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए स्थानीय अधिकारियों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ लगातार संपर्क में है। भारतीय दूतावास ने आपातकालीन राहत नंबर स्थापित किया हैं जो 24 घंटे कार्यशील हैं।
+977-9851107021
+977-9851316807
+977-9749833292

Hindi News / world / Nepal Accident: नेपाल बस हादसे में अब तक 41 भारतीयों की मौत, 24 शवों की भारत वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो