script‘भारत पहुंचा चांद पर, पाकिस्तान ज़मीन से भी ऊपर नहीं उठा’ – नवाज़ शरीफ | Nawaz says India reached moon, Pakistan could not rise from earth | Patrika News
विदेश

‘भारत पहुंचा चांद पर, पाकिस्तान ज़मीन से भी ऊपर नहीं उठा’ – नवाज़ शरीफ

Nawaz Sharif Praises India: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ ने हाल ही में भारत की तारीफ की। क्या कहा पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने भारत की तारीफ में? आइए जानते हैं।

Dec 21, 2023 / 04:43 pm

Tanay Mishra

nawaz_sharif_praises_india.jpg

Nawaz Sharif praises India

पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल 8 फरवरी को पीएम पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और देश के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। नवाज़ ने चुनाव के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही नवाज़ ने सत्ता में आने के लिए प्रचार भी जोरों-शोरों से शुरू कर दिया है। पर इस दौरान नवाज़ कुछ ऐसा भी कर रहे हैं जिससे कई लोगों को हैरानी हो रही है और पाकिस्तान में नवाज़ की आलोचना भी हो रही है। नवाज़ भारत (India) की तारीफ कर रहे हैं।


‘भारत पहुंचा चांद पर, पाकिस्तान ज़मीन से भी ऊपर नहीं उठा’

बुधवार को इस्लामाबाद में अपनी पार्टी के कुछ सदस्यों को संबोधित करते हुए नवाज़ ने भारत की भी तारीफ की। नवाज़ ने कहा, “भारत जैसे हमारे पड़ोसी देश चांद पर पहुँच गए हैं और हम ज़मीन से ऊपर भी नहीं उठे हैं।”

https://twitter.com/sidhant/status/1737504281752948852?ref_src=twsrc%5Etfw


पाकिस्तान ने खुद ही अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

नवाज़ ने अपने संबोधन में पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए कहा, “आज पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है। लेकिन इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान ही ज़िम्मेदार है। पाकिस्तान ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। अपने पतन के लिए पाकिस्तान खुद ज़िम्मेदार है। अगर ऐसा नहीं होता तो आज देश दूसरे और बेहतरीन मुकाम पर होता।”

यह भी पढ़ें

गाज़ा में कहर बरपा रहा इज़रायल अपने ही बंधकों को क्यों नहीं करा पा रहा आज़ाद? सामने है बड़ी चुनौती

Hindi News / world / ‘भारत पहुंचा चांद पर, पाकिस्तान ज़मीन से भी ऊपर नहीं उठा’ – नवाज़ शरीफ

ट्रेंडिंग वीडियो