ग्लोबल संकट बन रहा पोर्न
रूस टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक व्लादिमिर पुतिन ने डायरेक्ट लाइन के इस कार्यक्रम में युवाओं से जुड़ने और उनकी समस्याओं को खोजने और उनके निदान के बारे में बात की थी। इसी संबंध में उन्होंने पोर्न को एक सामाजिक चुनौती बताते हुए इस पर बात की। व्लादिमिर पुतिन ने इस संबंध में कहा है कि पोर्न जैसी समस्या सिर्फ रूस में नहीं है बल्कि ये देशों से आगे निकल चुकी है, आज के वक्त में हर देश इससे ग्रसित है और अब ये एक ग्लोबल संकट बन चुका है, एक वैश्विक संकट बन चुका है।
जब वीडियो दिखे तो लोग कहें…
व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि इसकी लत छुड़ाने का क्या ऑप्शन हो सकता है। जो इससे भी ज्यादा मजेदार हो, दिलचस्प हो। आम तौर पर इसे देशों में सिर्फ बैन किया जा सकता है लेकिन इससे भी मजेदार ऑप्शन खोजना होगा। ताकि कोई शख्स जब पोर्न साइट्स पर जाए और उसे जब वो वीडियो दिखे और वो कहे कि इसे तो मैं पहले ही देख चुका हूं, कुछ और देखना चाहता हूं।
इससे पहले भी एडल्ट्री पर बोल चुके हैं पुतिन
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब व्लादिमिर पुतिन ने एडल्ट कंटेंट पर अपनी बात रखी है इससे भी पहले वो रूस में जनसंख्या बढ़ाने के लिए काम के दौरान संबंध बनाने जैसी बात कर चुके हैं। यहां तक कि रूस में उनकी सरकार बच्चा पैदा करने के लिए रात 10 बजे के बाद इंटरनेट और लाइट बंद करने के जैसे विकल्प लोगों को दे रही है।