43 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री
पीएम मोदी 43 साल में कुवैत का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी से पहले 1981 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने कुवैत का दौरा किया था।
क्यों अहम है पीएम मोदी का कुवैत दौरा?
कुवैत दौरे के दौरान पीएम मोदी वहाँ के शासक शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा और पीएम अहमद अल-अब्दुल्ला अल-सबा (Ahmad Al-Abdullah Al-Sabah) समेत सरकार के अन्य अहम मंत्रियों और अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के साथ ही व्यापारिक पार्टनरशिप को मज़बूत बनाने पर भी चर्चा होगी। ऐसे में इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी कुवैत दौरे के दौरान वहाँ भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।