भारतीय विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी। बागची ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- धन्यवाद वाशिंगटन। एक ऐतिहासिक क्वाड समिट और अमरीका, आस्ट्रेलिया और जापान के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के अगले चरण के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गए हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंच कर लिखा- आज न्यूयॉर्क शहर में उतरा। भारतीय समय के अनुसार, 25 सितंबर की शाम साढ़े छह बजे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करुंगा। न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने होटल के बाहर लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़े लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधित करेंगे। इसमें भारत अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पूर्व में दिए गए संबोधन के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर दिए गए बयान का जवाब देंगे। इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्चुअली संबोधित करते हुए कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
-
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है। साथ ही दक्षिण एशिया में स्थायी शांति जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान पर निर्भर है। इससे पहले, शुक्रवार को क्वाड देशों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के क्लीन एप मूवमेंट को लेकर भी सख्त संदेश दिया था।