इजरायल में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की जान चली गई थी। इजरायल ने इस महिला की बच्चे के साथ फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी पोस्ट किया है। इजरायल ने लिखा है कि तेल अवीव में हुए आतंकवादी हमले में पीड़ितों में से एक, इनबार सेगेव-विगडर की हत्या कर दी गई जबकि वह 9 महीने के बेटे एरी को बचाने की कोशिश कर रही थी। इसके लिए कोई शब्द नहीं है, ये बहुत दुखद है।
रिपोर्ट के मुताबिक महिला का पति और ये 9 महीने का बच्चा घटना के वक्त साथ में थे। आतंकियों के हमले में पति और बच्चे की जान बच गई लेकिन महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
इराक में 100 बच्चों का नाम रखा नसरल्लाह
उधर हिजबुल्लाह चीफ की मौत से आहत इराक में नवजात बच्चों का नाम नसरल्लाह रखने का चलन बढ़ गया। इराक के स्वाथ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में 100 बच्चों का नाम नसरल्लाह रजिस्टर्ड किया गया है।