मैक्सिको (Mexico) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। देश के एक मेयर की दिन दहाड़े बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जिस मेयर की हत्या की गई, उसने 6 दिन पहले ही पद की शपथ लेते हुए कार्यभार संभाला था। हम बात कर रहे हैं एलेजांद्रो आर्कोस (Alejandro Arcos) की, जो मैक्सिको के चिलपेंसिंगो (Chilpancingo) शहर के मेयर थे। उनकी हत्या रविवार को कर दी गई और वो अपने घर में मृत अवस्था में पाए गए।
पहले गोलियों से भूना और फिर काट दिया सररिपोर्ट के अनुसार आर्कोस को पहले गोलियों से भूना और फिर उनका सर काट दिया। वॉट्सऐप (WhatsApp) पर कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिनमें एक पिकअप ट्रक पर आर्कोस का कटा हुआ सर रखा हुआ देखा जा सकता है। हालांकि उनका सर कटने की पुष्टि न ही लोकल न्यूज़ एजेंसी ने की है और न ही लोकल पुलिस ने।
ड्रग्स कार्टेल पर हत्या का शकमैक्सिको में ड्रग्स कार्टेल लगभग हर जगह एक्टिव हैं। देश में बड़े लेवल पर ड्रग्स की तस्करी होती है और इसी वजह से अपराध भी काफी बढ़ा हुआ है। मैक्सिको में ड्रग्स कार्टेल का आतंक है और जो भी इनसे पंगा लेता है, उन्हें अंजाम भुगतना पड़ता है। आए दिन मैक्सिको में इस तरह के मामले भी देखने को मिलते हैं। आर्कोस अपने इलाके में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ काम करते थे। ऐसे में उनकी हत्या का शक ड्रग्स कार्टेल पर ही किया जा रहा है।
Hindi News / world / 6 दिन पहले ही ली थी मेयर पद की शपथ और अब हुई हत्या, पहले गोलियों से भूना और फिर काट दिया सर