मसूद होंगे ईरान के 9वें राष्ट्रपति
मसूद ईरान के 9वें राष्ट्रपति होंगे। चुनाव में मसूद की टक्कर कट्टरपंथी नेता सईद जलीली से हुई, लेकिन मसूद ने करीब 30 लाख वोटों से सईद को हराते हुए जीत हासिल की।
हार्ट सर्जन भी हैं मसूद
69 वर्षीय मसूद सिर्फ राजनीति में ही नहीं, बल्कि चिकित्सा की फील्ड में भी हैं। मसूद ने मेडिकल की पढ़ाई की है और वह एक हार्ट सर्जन भी हैं।
हिजाब विरोधी हैं मसूद
ईरान एक इस्लामिक देश है और महिलाओं के लिए हिजाब अनिवार्य है। लेकिन इसके बावजूद मसूद हिजाब के विरोधी हैं। मसूद को काफी उदारवादी भी माना जाता है। ईरान में कई महिलाएं हिजाब को पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में उन्हें मसूद से काफी उम्मीदें हैं।
भारत के समर्थक हैं मसूद
मसूद भारत के समर्थक भी हैं। रायसी के कार्यकाल में भारत और ईरान के बीच संबंध बढ़े थे। मसूद के भारत के समर्थक होने से अब दोनों देशों के संबंधों में और मज़बूती आने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी और भी बढ़ेगी।
पाकिस्तान विरोधी
मसूद को पाकिस्तान विरोधी माना जाता है। ईरान और पाकिस्तान की बॉर्डर एक-दूसरे से लगती है। ऐसे में मसूद की जीत से पाकिस्तान खुश नहीं होगा।