मारवान इस्सा का हुआ खात्मा
इज़रायली सेना ने सोमवार को गाज़ा के नुसीरात में हवाई हमला करते हुए मारवान इस्सा का खात्मा कर दिया। हालांकि उस समय इस्सा की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी, पर अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि इज़रायली हमले में इस्सा मारा गया है।
हमास की मिलिट्री विंग का डिप्टी चीफ था इस्सा
इस्सा कोई मामूली हमास आतंकी नहीं था। वह हमास की मिलिट्री विंग कास्सम ब्रिगेड का डिप्टी चीफ था। आपको बता दें कि कास्सम ब्रिगेड का चीफ मोहम्मद दाइफ (Mohammed Deif) है जो अभी भी इज़रायल से बचा हुआ है। इज़रायल करीब 20 सालों से दाइफ को ढूंढ रहा है। वह इज़रायल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल है। इज़रायल की खुफिया एजेंसी मोसाद और सेना उसके पीछे करीब 20 साल से हैं पर अभी तक कामयाब नहीं हुई है। अमेरिका (United States Of America) समेत दूसरे कई देशों ने दाइफ को आतंकी घोषित किया हुआ है। वह 7 बार मरते-मरते भी बचा है।