Twitter कर रहा है नए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम, पता चलेगा आपके अकाउंट का सही स्टेटस, Elon Musk ने दी जानकारी
भूकंप का केंद्र
रिपोर्ट के अनुसार यह भूकंप एंटोफगास्टा में सतह से करीब 174 किलोमीटर (करीब 108.12 मील) की गहराई में आया। भूकंप की जानकारी चिली की एजेंसी के साथ ही यूरोप के मेडिटरेनीअन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (Mediterranean Seismological Centre) ने भी दी। साथ ही अमरीका के जियोलॉजिकल सर्वे नॉटिफिकेशन अर्थक्वेक डिस्पैच (USGS Tweet Earthquake Dispatch) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।
कोई खास नुकसान नहीं
चिली की एजेंसी के अनुसार एंटोफगास्टा में आए इस भूकंप में किसी तरह का खास नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इस भूकंप के बाद चिली की एजेंसी ने पूरे मामले को मॉनिटर करने की प्रोसेस शुरू कर दी है।
पिछले कुछ समय से बढ़ रहे हैं भूकंप के मामले
पिछले कुछ समय से दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। इनमें से कई भूकंपों से भारी नुकसान भी हुआ है।