‘अबकी बार 400 पार’
हाल ही में अमेरिका में बाल्टीमोर (Baltimore) राज्य के मैरीलैंड (Maryland) शहर में सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में कार रैली निकाली। इस रैली में कई कारें शामिल हुई। इन कारों पर बीजेपी के झंडे के साथ ही अमेरिका के झंडे भी लगे दिखाई दिए। साथ ही इस कार रैली में शामिल लोगों ने अपनी कारों पर “अबकी बार 400 पार” (Abki Baar 400 Paar) और “तीसरी बार मोदी सरकार” (Teesri Baar Modi Sarkar) के स्लोगन्स भी लगाए और पूरे जोश के साथ पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थन में कार रैली निकाली।
अटलांटा में 150 कारों ने पीएम मोदी के समर्थन में निकली रैली में लिया हिस्सा
सिर्फ मैरीलैंड में ही नहीं, जॉर्जिया (Georgia) राज्य के अटलांटा (Atlanta) शहर में भी पीएम मोदी के समर्थन में कार रैली निकाली गई। इस रैली में 150 कारों ने हिस्सा लिया। इस रैली में लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। लोगों ने टी-शर्ट और झंडों के साथ बीजेपी के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। साथ ही “अबकी बार 400 पार” और “मैं हूं मोदी परिवार” (Main Hoon Modi Parivar) स्लोगन्स के ज़रिए लोगों ने यह भी साफ़ कर दिया कि वो 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पीएम मोदी को जीतते देखना चाहते हैं।
दूसरे देशों में भी छाया है पीएम मोदी का जादू
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के लंदन (London) शहर में भी पीएम मोदी के समर्थन में कार रैली निकाली जा चुकी हैं। लंदन में तो 250 कारों ने कार रैली में शामिल होकर पीएम मोदी और बीजेपी के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी के समर्थकों ने “मोदी फॉर 2024” अभियान लॉन्च किया है। इसके साथ ही कई और देशों में भी लोग खुले तौर पर पीएम मोदी के लिए अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं।