scriptLebanon Attack: अब सोलर सिस्टम में बम धमाके, सभी धमाकों में 33 की मौत, घायलों की संख्या 4000 पार | Lebanon Attack Now bomb blasts in solar system, 33 killed in all blasts, number of injured crosses 4000 | Patrika News
विदेश

Lebanon Attack: अब सोलर सिस्टम में बम धमाके, सभी धमाकों में 33 की मौत, घायलों की संख्या 4000 पार

Lebanon Attack: इजराइल ने लेबनान में संचार साधनों में धमाकों के माध्यम से दुनिया को नई तरह की जंग में धकेल दिया है और आतंककारियों को हिंसा का नया तरीका सिखा दिया है।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 11:44 am

M I Zahir

Lebanon Solar Blast

Lebanon Attack: दक्षिणी और लेबनान में कई जगह धमाके रिपोर्ट किए गए। वहीं मंगलवार को लेबनान और सीरिया में हुए पेजर धमाकों (lebanon pager explosion) में मृतकों की संख्या 19 और तीन धमाकों में मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गई है। वहीं घायलों की संख्या 4000 को पार कर गई। पेजर में हुए धमाकों के बाद बुधवार को वॉकी-टॉकी ( हाथ में पकड़ा जाने वाला रेडियो सेट ) और घरों के सोलर सिस्टम में धमाके हुए। इन धमाकों में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 300 से ज्यादा घायल हो गए। इतना ही नहीं लेबनान में हिजबुल्लाह अधिकारियों ने फिंगरप्रिंट मशीनों और सोलर सिस्टम में भी ब्लास्ट की सूचना दी है। दक्षिणी लेबनान में कई जगह धमाके रिपोर्ट किए गए। शहर के कई इलाकों में मंगलवार को पेजर में हुए धमाकों (lebanon pager blast)के बाद बुधवार को वॉकी-टॉकी ( हाथ में पकड़ा जाने वाला रेडियो सेट) और घरों के सोलर सिस्टम में धमाके हुए।

सुसाइड बम में भी तब्दील हो सकते हैं गैजेट्स

हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जो टेक्नोलॉजी से संचालित होती है। टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान बनाया है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कम्युनिकेशन डिवाइसेस, गैजेट्स कभी-कभी सुसाइड बम में भी तब्दील हो सकते हैं, इसका मजमून लेबनान में दिख रहा है। जहां हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम में बड़ी घुसपैठ हुई है। एक दिन पहले लेबनान में एक दिन पहले इजराइल ने हिज्बुल्लाह पर हिजबुल्लाह लड़ाकों (israel attack hezbollah) के पेजर्स में विस्फोट किया। इसमें करीब नौ लोगों की मौत हुई और 4000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अब हिजबुल्लाह (News about Hezbollah) लड़ाकों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट हुए हैं। इस बीच हिजबुल्लाह ने इजराइल से बदला लेने के लिए करीब 20 रॉकेट दागे। हालांकि इनमें से अधिकतर को रास्ते में ही खत्म कर दिया गया। हिजबुल्लाह का दावा है कि उन्होंने इजराइल के सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था।

सुसाइड बम में तब्दील हो गए वॉकी-टॉकी

खबर है कि वॉकी-टॉकी सिस्टम गर्म होकर एक सुसाइड बम में तब्दील हो गए और फटने लगे। इन धमाकों में अब तक 9 लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों घायल हैं। इतना ही नहीं लेबनान में हिजबुल्लाह अधिकारियों ने फिंगरप्रिंट मशीनों और सोलर सिस्टम में भी ब्लास्ट की सूचना दी है।

पेजर्स की एक और शिकार महिला की मौत

लेबनान में संचार साधनों में अचानक हुए धमाकों के बाद लोग घबरा कर सड़कों पर जमा हो गए। इससे तायरे शहर में सोलर सिस्टम में धमाके से एक परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने कहा कि बेरूत और दक्षिण के कई इलाकों में घरों में सौर ऊर्जा प्रणाली में विस्फोट हो गया, जिससे कम से कम एक लड़की घायल हो गई। बेका घाटी के नबी शीट गांव में, पेजर्स की एक और शिकार 9 वर्षीय फातिमा अब्दुल्ला के शोक में दर्जनों लोग एकत्र हुए।

मोबाइल फोन नेटवर्क की इजराइली निगरानी से बचने का साधन

हिजबुल्लाह के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी लेबनान में मोबाइल फोन नेटवर्क की इजराइली निगरानी से बचने का भी साधन है। जिन पेजर्स और वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हुआ, उनकी बैटरी 85 दिन तक चल सकती है। यह लेबनान के लिए जरूरी हैं, क्योंकि यहां बिजली कटौती आम हो गई है। इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इसी कमजोरी का फायदा उठाया और पेजर्स की बैटरी को निशाना बनाया।

संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

लेबनान और सीरिया में पेजर में धमाकों पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जताई है। उन्होंने न्यूयॉर्क में कहा कि हमले के दौरान नागरिकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को निशाना नहीं बनाना जाना चाहिए। इसके लिए नियम बनाए जाने चाहिए।

Hindi News/ world / Lebanon Attack: अब सोलर सिस्टम में बम धमाके, सभी धमाकों में 33 की मौत, घायलों की संख्या 4000 पार

ट्रेंडिंग वीडियो