क्या था यूक्रेन का आरोप?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से बात करते हुए बताया कि उन्हें आशंका है कि रूस यूक्रेन के ज़पोरिज़िया (Zaporizhzhia) शहर के न्यूक्लियर प्लांट पर कुछ खतरनाक करने की तैयारी कर रहा है। ज़पोरिज़िया शहर के कुछ हिस्से पर रूस का कब्ज़ा है और इसमें न्यूक्लियर प्लांट भी शामिल है। इतना ही नहीं, ज़ेलेन्स्की ने कुछ दिन पहले ही यह भी कहा था कि रूस ने ज़पोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट की छत पर बम लगा दिए हैं।
रूस ने किया पलटवार
यूक्रेन के आरोप पर रूस ने भी पलटवार किया है। क्रेमलिन की तरफ से पहले ही यूक्रेन के इस आरोप को सिरे से नकार दिया गया है। पर अब क्रेमलिन के प्रवक्ता और प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेस्कोव ने यूक्रेन के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि यूक्रेन जल्द ही रूस के अधिकृत ज़पोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर कुछ ऐसी कार्रवाई कर सकता है जिसका परिणाम काफी बुरा हो सकता है।