व्लादिमीर पुतिन से होगी सीक्रेट मीटिंग
जोंग उन के रूस दौरे का मकसद रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मिलना है। दोनों के बीच एक सीक्रेट मीटिंग होने वाली है और यह मीटिंग रूस के व्लदिवोस्तोक (Vladivostok) शहर में होगी।
किस विषय पर होगी मीटिंग?
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (White House) की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की प्रवक्ता एड्रियेन वॉटसन (Adrienne Watson) ने कुछ दिन पहले ही इस बारे में जानकारी दी थी। वॉटसन ने जानकारी देते हुए बताया था कि पुतिन और जोंग उन के बीच एक अहम विषय पर मीटिंग होगी। यह मीटिंग नॉर्थ कोरिया के रूस को हथियारों की सप्लाई के विषय में होगी। पिछले कुछ समय से दोनों देशों में इस बारे में बातचीत चल रही है।
रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध को 18 महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है। युद्ध के इतने लंबे समय से चलने की वजह से रूस के पास हथियारों की कमी हो रही है। यूक्रेन को अमेरिका और कुछ अन्य देशों की तरफ से लगातार सपोर्ट मिल रहा है और इस वजह से रूस को ज़्यादा जोर लगाना पड़ रहा है। ऐसे में रूस को नए हथियारों की ज़रूरत है और इसी वजह से रूस को नॉर्थ कोरिया से मदद चाहिए। इसी विषय पर तिन और जोंग उन मीटिंग में बात करेंगे।