काफी खराब रहा है निज्जर का ट्रैक रिकॉर्ड
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को इस पूरे मामले पर एक अहम बयान दिया। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बीच खालिस्तानी विवाद और कनाडा द्वारा खालिस्तानियों को पनाह दिए जाने पर बोलते हुए जयशंकर ने लंदन में एक कार्यक्रम में कनिष्क बम विस्फोटों (कनिष्क विमान हादसा) का ज़िक्र किया और कहा कि निज्जर का ट्रैक रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। जयशंकर से जब पूछा गया कि क्या वह खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर को आतंकवादी मानते हैं, तो उन्होंने कहा, “उसका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, जो सोशल मीडिया पर मौजूद है और वह काफी भयावह है।”
ऐसे में जयशंकर ने अप्रत्यक्ष रूप से निज्जर को आतंकवादी कहते हुए कहा, “निज्जर को क्या कहा जाए, मैं इसका फैसला लोगों पर छोड़ता हूं।”
सबूत दे कनाडा
जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत कनाडा में एक खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की संलिप्तता के संबंध में कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच से इनकार नहीं कर रहा है। हालांकि, जयशंकर ने कनाडा से अपने दावों के समर्थन में सबूत उपलब्ध कराने को कहा है।
कनाडाई राजनीति ने हिंसक विचारों को जगह दी
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि कनाडा में हम महसूस करते हैं कि कनाडाई राजनीति ने हिंसक और अतिवादी राजनीतिक विचारों को जगह दी है, जो हिंसक तरीकों सहित भारत से अलगाववाद की वकालत करते हैं और इन लोगों को कनाडा की राजनीति में जगह दी जाती है। उन्होंने कनाडा की राजनीति में इस तरह के विचारों को जगह देने पर गौर किया, जिसके कारण उच्चायोग सहित भारतीय राजनयिकों पर हमले हुए और वाणिज्य दूत जनरलों और अन्य राजनयिकों को धमकाया गया।