भारतीय संसद पर हमले की धमकी
पन्नू ने 19 नवंबर को एयर इंडिया के एक विमान पर हमले की धमकी दी थी। हालांकि पन्नू को ऐसा करने में कामयाबी नहीं मिली थी। अब एक बार फिर पन्नू ने भारत पर हमले की धमकी दी है। पन्नू ने कहा है कि वह 13 दिसंबर से पहले या उसी दिन भारत की संसद पर हमला करेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2001 में 13 दिसंबर के ही दिन भारतीय संसद पर हमला हुआ था। ऐसे में पन्नू के 13 दिसंबर को चुनने की वजह इसी दिन संसद पर हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है।
दिल्ली को पाकिस्तान बनाने की भी दी धमकी
पन्नू ने दिल्ली को पाकिस्तान बनाने की भी धमकी दी। पन्नू ने संसद पर हमले की धमकी को जिस वीडियो में दिया, उसमें पन्नू के पीछे 2001 में संसद पर हुए हमले के दोषी अफजल गुरु का पोस्टर लगा हुआ था और उस पर लिखा हुआ था, “दिल्ली बनेगा पाकिस्तान”।