इसके बाद कमला हैरिस ने हावर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) में अपने समर्थकों को संबोधित किया। वे अपनी हार पर बेहद भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि अमेरिकावासियों आज मेरा दिल भर आया लेकिन उन्होंने देश की बेहतरी की उम्मीद जताई।
‘मेरा दिल भर आया’
हैरिस ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब तक लोग अपने लिए लड़ते रहेंगे, अमेरिका के वादे की रोशनी चमकती रहेगी। उन्होंने कहा “आज मेरा दिल भर गया है, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए आभार से भरा है, हमारे देश के लिए प्यार से भरा है और संकल्प से भरा है। इस चुनाव का नतीजा वह नहीं है जो हम चाहते थे, न ही जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी, न ही जिसके लिए हमने वोट दिया। लेकिन जब मैं कहती हूं, तो मेरी बात सुनिए, अमेरिका के वादे की रोशनी हमेशा चमकती रहेगी जब तक हम हार नहीं मानते और जब तक हम लड़ते रहेंगे”। संबोधन के दौरान उनकी आंखें भी भर आई थीं। उन्होंने अपने आंसुओं को रोकते हुए कहा कि पार्टी की चुनाव कैंपेनिंग के दौरान उनकी टीम ने जिस तरह से मेहनत की वो बेहद सराहनीय है, उन्हें उस पर गर्व है।