कमला हैरिस (Kamala Harris) ने आज दिए गए अपने एक संबोधन में कहा कि संघर्षविराम के दौरान युद्ध बंधकों को बाहर निकाला जा सकेगा और बड़ी मात्रा में सहायता मिलेगी। इज़राइल को सहायता देने की अनुमति देने के लिए और ज्यादा कोशिश करनी चाहिए, जिसमें नई सीमा को खोलना और गैरजरूरी प्रतिबंध नहीं लगाना शामिल है। क्योंकि अब गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं। हालात अमानवीय हो चले हैं और हमारी मानवता हमें ये काम करने के लिए मजबूर करती है।
ये भी पढ़ें-
ये कैसा युद्ध! भोजन के इंतजार में बैठे फिलिस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों ने बरसाई गोलियां, 70 की मौत हम किस दुनिया में जी रहे हैं – कमला कमला हैरिस (Kamala Harris) ने इस संबोधन में हाल ही में हुई घटना का भी जिक्र किया, जिसमें इजरायली सैनिकों ने भोजन का इंजतार कर रहे फिलिस्तीनियों को गोलियों से भून डाला था। इसमें 104 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कमला ने कहा इस घटना ने हमें अंदर तक झकझोर कर रख दिया और हमें सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर हम किस दुनिया में जी रहे हैं।
हवाई सेवा से अमेरिका पहुंचा रहा भोजन बता दें कि अमेरिका (U.S.A.) ने 2 दिन पहले ही गाज़ा के लोगों को हवाई सेवा के जरिए भोजन पहुंचाने का ऐलान किया था। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा था कि वो हवाई जहाज के जरिए गाजा के भूखे लोगों को भोजन पहुंचाएंगे। गाज़ा में निर्दोष जिंदगियां खतरे में हैं और बच्चों की भी जिंदगियां खत्म हो रही हैं। जब तक हम वहां सभी को सहायत पहुंचा नहीं देते, हम पीछे नहीं हटेंगे। हमें केवल कुछ ही नहीं बल्कि सैकड़ों भोजन के ट्रक चाहिए, जो वहां की भूखी जनता का पेट भर सके।
ये भी पढ़ें-
गाजा को अब हवाई जहाज से भोजन पहुंचाएगा अमेरिका, क्या इजरायल के खिलाफ चले गए बाइडेन? 5,76,000 लोग अकाल के साए में पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी एजेंसी (UNOCHA) की रिपोर्ट में कहा गय़ा था कि गाजा में 5,76,000 लोग अकाल के दरवाजे पर खड़े हैं। गाजा (Gaza) में दो साल से कम उम्र के प्रति 6 बच्चों में से एक गंभीर कुपोषण और कमजोरी से पीड़ित हो रहा है और फिलिस्तीन (Phalestine) के सभी 2.3 मिलियन लोग जिंदा रहने के लिए जिस भोजन को खा रहे हैं, वो बेहद अपर्याप्त है। अगर कुछ नहीं किया गया, तो हमें डर है कि गाजा में व्यापक रूप से अकाल फैल जाएगा।