जापानी लड़के पर चढ़ा ‘हिंदी’ का खुमार, नानी के घर का बनाया ऐसा व्लॉग, देखकर कहेंगे वाह!
Japanese Boy Nani ka Ghar Video: जापान के इस व्लॉगर ने हिंदी भाषा और देसी लहजे में अपनी नानी का घर का व्लॉग बनाया है। इस वीडियो को देखकर ये लगेगा ही नहीं कि आफ किसी जापानी लड़के का व्लॉग देख रहे हैं।
Japanese Vlogger Nani ka Ghar Viral Video in Hindi
Japanese Boy Nani ka Ghar Video: आप में से कई लोगों को बचपन में अपनी नानी-दादी के घर पर जाने की बहुत इच्छा हुई होगी। अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में मम्मी के साथ नानी के घर जाते होंगे और इसकी खुशी भी बहुत अलग स्तर की होती है। लेकिन बड़े होने के बाद इस खुशी से कई लोग महरूम हो जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको वापस आपके बचपन में ले जाएगा, यानी आपकी नानी के घर। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वीडियो एक जापानी व्लॉगर ने बनाया है वो भी देसी हिंदी स्टाइल में। जापान के व्लॉगर का ये वीडियो इतना वायरल हो चुका है कि अब तक इसके 80 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। ऐसा क्या है इस वीडियो में, चलिए देखते हैं…
जापान के इस व्लॉगर का नाम कोकी शिशिदो है। इसने वीडियो में अपनी नानी का पूरा घर दिखा दिया। वीडियो के कैप्शन में कोकी ने लिखा है कि सबसे पहले ये घर 50 साल पहले बनाया गया था। उनके घर में 7 कमरे हैं और मेरा सबसे अच्छा कमरा शिंटो वेदी और बौद्ध वेदी वाला जापानी कमरा है। गजब की बात ये है कि कोकी ने ये कैप्शन ‘हिंग्लिश’ में लिखा है जैसे की अक्सर भारतीय करते हैं।
दिखा दिया पूरा घर
इस वीडियो में कोकी ने घर की एंट्री गेट से शुरूआत की, फिर अपने घऱ के कमरों को दिखाया, पूजा घऱ, किचन, अपना, नानी-नाना का कमरा दिखाया, अपनी बचपन की और कई पुरानी तस्वीरें दिखाईं और फिर अपनी नानी को भी वीडियो में दिखाया। इसके बाद उन्होंने इसमें अपने घर का बगीचा भी दिखाया। कोकी ने ये पूरा वीडियो हिंदी में बनाया है। वो भी बिल्कुल सहज तरीके से, सुनने पर लगता ही नहीं कि ये कोई जापानी लड़का है।
सबसे ज्यादा इंडियन्स ने किए कमेंट्स
कोकी के इस वीडियो पर कई इंडियन्स कमेंट कर रहे हैं। इस पर अब तक 10 हजार कमेंट्स आ चुके हैं। आमची मुंबई नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि ये शिंचैन (कार्टून कैरेक्टर) का बचपन है। इस पर कोकी ने जवाब दिया कि क्या ये नोबिता का नहीं? एक यूजर स्टेक्यूरियस ने लिखा कि आपने इतनी अच्छी हिंदी कहां से सीखी है। भारत से आपको प्यार। एक और यूजर ने लिखा है कि हर कोई वायरल होने के लिए भारत का सहारा लेता है।