scriptइज़रायली मीडिया का दावा, गाज़ा में इज़रायल की लड़ाई खत्म | Israeli media says Israel military operation in Gaza is over | Patrika News
विदेश

इज़रायली मीडिया का दावा, गाज़ा में इज़रायल की लड़ाई खत्म

Israel-Hamas War: इज़रायली मीडिया ने दावा किया है कि गाज़ा में इज़रायल की सैन्य कार्रवाई अब खत्म हो गई है।

नई दिल्लीAug 17, 2024 / 01:32 pm

Tanay Mishra

Israeli soldiers in Gaza

Israeli soldiers in Gaza

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध को 10 महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ से जंग छेड़ते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। अभी भी हमास के चंगुल में करीब 100 बंधक हैं। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी। इज़रायल की सैन्य कार्रवाई में उसकी सेना के करीब 700 सैनिक भी मारे जा चुके है, लेकिन अब तक करीब 40,637 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मरने वाले फिलिस्तीनियों में करीब 40,005 फिलिस्तीनी तो गाज़ा से हैं। इज़रायली सेना ने गाज़ा में काफी तबाही मचाई है, लेकिन अब लगता है गाज़ा में इज़रायल की तबाही रुक गई है।

इज़रायली मीडिया का दावा, खत्म हुई गाज़ा में इज़रायल की लड़ाई

इज़रायल की सरकारी मीडिया के अनुसार गाज़ा स्ट्रिप में इज़रायली सेना की लड़ाई अब खत्म हो गई है। इज़रायली सरकारी मीडिया ने सेना के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि इज़रायली सेना अब गाज़ा में तभी लौटेगी जब कोई नई खुफिया जानकारी मिलेगी। लेकिन फिलहाल के लिए गाज़ा में इज़रायली सेना की सैन्य कार्रवाई खत्म हो गई है।

हमास की रफाह ब्रिगेड का हुआ अंत

इज़रायल की सरकारी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना के अनुसार हमास की रफाह ब्रिगेड का अंत हो गया है और आतंकी संगठन की इस ब्रिगेड का अस्तित्व अब खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें

यमन में आत्मघाती आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत

Hindi News / world / इज़रायली मीडिया का दावा, गाज़ा में इज़रायल की लड़ाई खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो