scriptइज़रायली एयरस्ट्राइक में मारे गए लेबनान में 12 पैरामेडिक्स | Israeli air strike on Lebanon killed 12 paramedics | Patrika News
विदेश

इज़रायली एयरस्ट्राइक में मारे गए लेबनान में 12 पैरामेडिक्स

Israel Continues Air Strikes In Lebanon: इज़रायल लगातार लेबनान में एयरस्ट्राइक्स कर रहा है। गुरूवार को किए हवाई हमले में लेबनान में 12 पैरामेडिक्स ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 03:52 pm

Tanay Mishra

Israeli air strike in Lebanon

Israeli air strike in Lebanon

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच चल रही युद्ध के चलते इज़रायली सेना का लगातार लेबनान में एयरस्ट्राइक्स करने का सिलसिला जारी है। लेबनान में इज़रायली सेना एयरस्ट्राइक्स में लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडरों और कई आतंकियों की मौत हो चुकी है। इज़रायली सेना लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी एयरस्ट्राइक्स कर रही है। इज़रायली सेना हिज़बुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपेरशन भी चला रही है जिससे हिज़बुल्लाह को काफी नुकसान भी हो रहा है। हालांकि इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लेबनान के कई निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर इज़रायली सेना ने लेबनान में एयरस्ट्राइक्स की।

12 पैरामेडिक्स की मौत

इज़रायली सेना ने गुरुवार को पूर्वी लेबनान के बालबेक (Baalbek) शहर के ड्यूरिस (Duris) गाँव में रात को एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक का निशाना बना एक पैरामेडिक सेंटर। हवाई हमले से यह पैरामेडिक सेंटर ध्वस्त हो गया और उसमें मौजूद पैरामेडिक्स मलबे के नीचे दब गए। मलबे को हटाने पर उसके नीचे से 12 पैरामेडिक्स के शव मिले।

जान के साथ माल का भी नुकसान

ड्यूरिस गाँव में हुई इस इज़रायली एयरस्ट्राइक में जान के साथ माल का भी नुकसान हुआ। पैरामेडिक सेंटर पर मौजूद सभी राहत सामग्री और अन्य ज़रुरी सामान इस हमले में तबाह हो गया और साथ ही पूरा पैरामेडिक सेंटर भी।

यह भी पढ़ें

न्यूज़ीलैंड की सबसे युवा सांसद ने संसद में किया माओरी हाका नृत्य, बिल की कॉपी के किए टुकड़े-टुकड़े



Hindi News / world / इज़रायली एयरस्ट्राइक में मारे गए लेबनान में 12 पैरामेडिक्स

ट्रेंडिंग वीडियो