बाइडेन-नेतन्याहू ने बनाया प्लान
अमरीकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बातचीत में दोनों नेताओं ने ईरान पर जवाबी हमलों के विकल्प पर चर्चा की। इसके पूर्व बाइडन खुलकर कह चुके हैं कि वह ईरान के परमाणु और तेल संयंत्रों पर हमले का समर्थन नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि अमेरिका और इजरायल एक साथ ईरान पर हमले का प्लान बनाने में जुटे हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल इस तरह से हमले का प्लान बनाने पर सहमत है, जिसका अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में कोई विपरीत असर न पड़े। माना जा रहा है कि अगर ईरान के तेल संयंत्रों पर हमला किया गया तो वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में इजाफा होना तय हैं। अगर ऐसा हुआ तो डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को जनता की नाराजगी का खामियाजा उड़ाना पड़ सकता है।
गाजा में 55 और इजरायल में 4 की मौत
उधर, लेबनान और गाजा पट्टी में इजरायल ने मंगलवार को भी हमले जारी रखे। हमले वाले इलाकों में गाजा के उत्तर में जबालिया भी शामिल है, जहां इजरायली सेना ने 11 दिन पहले आक्रमण शुरू किया था। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में इस क्षेत्र में कम से कम 55 लोग मारे गए हैं। वहीं, इजरायल के तटीय शहर अश्दोद के उत्तर में मंगलवार को एक आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
ईरान ने की घोषणा, अमेरिका से वार्ता समाप्त
ईरान ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर अमरीका के साथ अपनी ‘अप्रत्यक्ष’ वार्ता समाप्त होने की घोषणा कर दी। ओमान के जरिए हो रही इस वार्ता का उद्देश्य अमरीकी प्रतिबंधों को हटाना और इजरायल को हमास और हिजबुल्लाह को हराने से रोकना था।अमरीका ने वार्ता में यह कहते हुए शामिल होने से इंकार कर दिया कि जब तक बातचीत में ईरान की क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में उसके योगदान को एजेंडे में शामिल नहीं किया जाएगा, चर्चा जारी रखने का कोई मतलब नहीं है।