scriptगाजा पट्टी से शुरू हुआ युद्ध मिडिल ईस्ट तक फैला, हजारों मौतें और अरबों डॉलर का नुकसान | Israel war started from Gaza Strip spread to Middle East | Patrika News
विदेश

गाजा पट्टी से शुरू हुआ युद्ध मिडिल ईस्ट तक फैला, हजारों मौतें और अरबों डॉलर का नुकसान

Israel War: हमास-इजरायल युद्ध के इस एक साल में हजारों मौतें हुई हैं और करीब अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 04:15 pm

Jyoti Sharma

Israel war started from Gaza Strip spread to Middle East

Israel war started from Gaza Strip spread to Middle East

Israel War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध को आज एक वर्ष हो गया। गाजा पट्टी से शुरू हुआ यह संघर्ष अब समूचे मध्य-पूर्व (Middle East) की ओर बढ़ रहा है। पिछले वर्ष सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर 1200 नागरिकों मौत के घाट उतार दिया और 250 को बंधक बनाकर गाजा ले गए। इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) से हमास का खात्मा करने के लिए ऑपरेशन चलाया। हमास तो खत्म नहीं हुआ, लेकिन गाजा खंडहर में तब्दील हो गए।
अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर हर सप्ताह 160 हमले किए। एक वर्ष में बमुश्किल छह दिन ही युद्ध विराम रहा। युद्ध अब लेबनान, यमन और ईरान तक फैल गया। बदले की आग में इजरायल ने हमले का रुख ट्रिपल-H (हमास, हूती और हिजबुल्लाह) की तरफ मोड़ दिया। एक वर्ष के संघर्ष में हमास चीफ इस्माइल हानिया, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला और उसके उत्तराधिकारी हाशिम सहित कई कमांडरों को ढेर कर दिया। अकेले गाजा में 42 हजार से ज्यादा लोग मारे गए और दोनों तरफ अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।

इजरायल को नुकसान

-इजरायल की जीडीपी में 20.7 फीसदी की गिरावट आई है।

-बैंक ऑफ इजरायल का अनुमान है कि इजरायल को युद्ध से 55.6 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
-करीब 60 हजार कंपनियां कर्मचारियों की कमी के चलते बंद होने की कगार पर हैं।

हमास को नुकसान

81 फीसदी जीडीपी गिरी गाजा की

2 लाख से ज्यादा बेरोजगार, 20 लाख बेघर
42 हजार से ज्यादा लोग गाजा में मारे गए अब तक।

62 हजार इजरायलियों ने उत्तरी क्षेत्र छोड़ा।

92 हजार लोग दक्षिणी लेबनान से घर छोड़ गए।

1000 से ज्यादा आम नागरिक भी मारे जा चुके लेबनान में।
64 बंधक अब भी हमास के कब्जे में

हमास ने जिन 250 इजरायली नागरिकों का अपहरण किया था, उनमें 105 और चार बंधकों को दो बार छोड़ा गया। अभी भी 97 बंधक हमास के कब्जे में बताए जा रहे हैं। इजरायली सेना के अनुसार, इनमें 33 की मौत हो चुकी है। जबकि दो बच्चों समेत 64 बंधक अभी भी जीवित हैं।

Hindi News / world / गाजा पट्टी से शुरू हुआ युद्ध मिडिल ईस्ट तक फैला, हजारों मौतें और अरबों डॉलर का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो