हमास है नए युग का नाज़ी
गिलाद ने यूएन की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमास नए युग का नाज़ी है। जिस तरह नाज़ी यहूदियों का संहार करने की विचारधारा के साथ चलता था, ठीक उसी तरह हमास भी सिर्फ यहूदियों को मारना ही चाहता है।
युद्ध नहीं रोकना चाहता हमास
गिलाद ने यूएन की सभा में हमास पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमास के आतंकी बातचीत या समस्या का समाधान नहीं चाहते। गिलाद ने कहा कि इज़रायल इस युद्ध को खत्म करना चाहता है पर हमास युद्ध का अंत नहीं चाहता।