scriptइजरायली PM नेतन्याहू के घर पर दागे गए बम, डिफेंस मिनिस्टर बोले- पार कर दी रेड लाइन  | Israel PM benjamin Netanyahu house was attacked with bomb | Patrika News
विदेश

इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर दागे गए बम, डिफेंस मिनिस्टर बोले- पार कर दी रेड लाइन 

Israel: एक महीने में बेंजामिन नेतन्याहू के घऱ पर ये दूसरा हमला हुआ है। गनीमत रही कि इस बार भी हमले के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार घऱ पर मौजूद नहीं था।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 02:11 pm

Jyoti Sharma

Israel: रविवार सुबह इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर दो बम दागकर हमला किया गया। ये दोनों बम हल्के थे और घर के आंगन में गिरे थे। हमले के वक्त नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे इसलिए ये सभी बाल-बाल बच गए। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक जनरल सिक्योरिटी सर्विस और इज़रायल पुलिस ने इस मामले की एक संयुक्त जांच शुरू कर दी है। ये एक गंभीर घटना है क्योंकि एक महीने में दूसरी बार इस तरह की हरकत की गई है। 

रक्षी मंत्री ने कहा रेड लाइट क्रॉस कर दी

इस मामले को लेकर इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल कैट्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। रक्षा मंत्री ने इज़रायली खुफिया एजेंसी शिन बेट और इज़रायल पुलिस के साथ-साथ सभी कानून प्रवर्तन और न्यायिक एजेंसियों से इस गंभीर मामले की तुरंत जांच करने और जरूरी कदम उठाने को कहा है। कैट्ज़ ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हल्के बम दागना सभी लाल रेखाओं को पार करना है। इज़रायल के प्रधानमंत्री के लिए यह संभव नहीं है, जिन्हें ईरान और उसके गुर्गों से खतरा है जो उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें घर से भी ऐसी ही धमकियाँ मिल सकती हैं।

PM की हत्या करना चाहता है ईरान

इस घटना पर इजराइल के शीर्ष नेताओं में से अन्य नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, देश के न्याय मंत्री यारिव लेविन ने कहा कि कैसरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर फ्लेयर्स की फायरिंग “हिंसक और अराजकतावादी कार्रवाइयों की श्रृंखला में नवीनतम कड़ी है, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री की हत्या करना और हिंसक तख्तापलट के माध्यम से निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकना है”
टाइम्स ऑफ इजरायल ने इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से बताया कि PM नेतन्याहू पर ये दूसरा हमला है, इससे पहले 19 अक्टूबर को कैसरिया में उनके निजी आवास को लेबनान से ड्रोन हमले में निशाना बनाया गया था। 

Hindi News / world / इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर दागे गए बम, डिफेंस मिनिस्टर बोले- पार कर दी रेड लाइन 

ट्रेंडिंग वीडियो