scriptइज़रायल और हमास की जंग के चलते 5,000 से ज़्यादा लोगों की मौत, गाज़ा पर बढ़े हमले | Israel-Hamas war death toll crosses 5,000, more attacks on Gaza | Patrika News
विदेश

इज़रायल और हमास की जंग के चलते 5,000 से ज़्यादा लोगों की मौत, गाज़ा पर बढ़े हमले

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। इस वजह से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

Oct 20, 2023 / 12:48 pm

Tanay Mishra

israel-hamas_war_death_toll.jpg

Dead Palestinians due to Israel attacks

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है और रुकने का नाम नहीं ले रहा। हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला करने के बाद से ही यह युद्ध जारी है। हमास के हमले के बाद इज़रायल ने भी हमले शुरू कर दिए। इस खूनी जंग को चलते हुए 13 दिन पूरे हो गए हैं और आज इसका 14वां दिन शुरू हो गया है। इस युद्ध के चलते अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है।


5,000 से ज़्यादा लोगों की मौत

इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अब तक 5,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। वहीं घायलों का आंकड़ा इससे काफी ज़्यादा है। और अगर इसी तरह जंग चलती रही, तो मरने वालों और घायलों का आंकड़ा भी बढ़ता रहेगा।

israel_strikes_on_gaza.jpg


गाज़ा में हुई सबसे ज़्यादा मौतें

इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अब तक सबसे ज़्यादा मौतें गाज़ा में हुई हैं। हमास के हमले के बाद इज़रायली सेना ने गाज़ा पर हमले बढ़ा दिए और इस वजह से गाज़ा में काफी नुकसान हो रहा है। जानकारी के अनुसार युद्ध की वजह से मरने वाले 5,000 से ज़्यादा लोगों में से 3,785 से ज़्यादा मृतक गाज़ा के ही हैं।

यह भी पढ़ें

भारत से मतभेद के चलते कनाडा ने निकाले 41 डिप्लोमैट्स



Hindi News / world / इज़रायल और हमास की जंग के चलते 5,000 से ज़्यादा लोगों की मौत, गाज़ा पर बढ़े हमले

ट्रेंडिंग वीडियो