आईडीएफ और आईएसए ने किया हमला
आईडीएफ ने कहा, “आईडीएफ और आईएसए (इज़रायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी) ने इस हमले को अंजाम दिया। आईडीएफ ने जेनिन में अल-अंसार मस्जिद में एक भूमिगत आतंकी परिसर पर हवाई हमला किया। मस्जिद में हमास और इस्लामिक जिहाद के गुर्गों के रहते थे और इसका इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए करते थे।” आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “ मस्जिद का उपयोग आतंकवादियों द्वारा हमलों की योजना बनाने और उसको अंजाम देने के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में किया जाता था।”
खुफिया जानकारी मिलने के बाद हमला
एक संयुक्त बयान में इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि आईडीएफ ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद ही इस तरह का हमला किया है। हालांकि इजरायल की तरफ से इस हमले की साजिश के बारे में विस्तार कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, फिलिस्तीनी डॉक्टरों ने बताया कि इजरायली हमले में अबतक एक शख्स की मौत हो गई है और कई घायल हैं। बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था जिसके बाद फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। हालिया दिनों में इजरायल का वेस्ट बैंक पर किया गया ये दूसरा बड़ा हवाई हमला है।
ये भी पढ़ें: विस्फोट का सिग्नल आठ अरब साल बाद पृथ्वी पर पहुंचा, एक मिली सेकंड से भी कम में हुआ विस्फोट