हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ शेख नईम कासिम ने सोमवार को दावा किया कि ईरान समर्थित लेबनानी संगठन अपनी लड़ाई में ‘विजेता बनकर उभरेगा।’ उन्होंने कहा कि उनका ग्रुप लेबनान पर इजरायली सेना के जमीनी हमले का मुकाबला करेगा। कासिम ने कहा, ‘यदि इजरायल जमीन के रास्ते लेबनान में एंट्री करने का फैसला लेता है, तो रेजिस्टेंस फोर्सेज इन हमलों का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।’
शुक्रवार देर शाम बेरूत के दक्षिणी उपनगर में इजरायली एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौतल के बाद संगठन के किसी सीनियर अधिकारी का यह पहला भाषण था। कासिम ने कहा कि अपने शीर्ष नेतृत्व के खात्मे के बावजूद, हिजबुल्लाह अपने रास्ते से पीछे नहीं हटेगा। कासिम ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि दुश्मन के ये हमले प्रतिरोध को कमजोर नहीं करेंगे और हम निश्चित रूप से जीतेंगे।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि हिजबुल्लाह के नए महासचिव का चुनाव जल्द ही नए कमांडरों के बीच से किया जाएगा। इजरायल ने पिछले कुछ दिनों में लेबनान में भारी गोलबारी की है। 2006 के बाद से इस क्षेत्र में यहूदी राष्ट्र का यह सबसे बड़ा मिलिट्री अभियान है। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडार और नागरिक इमारतों के नीचे छिपे बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जा रहा है, ताकि आतंकी संगठन की सैन्य समझताओं को खत्म किया जा सके।